सिसवन प्रखंड में किसान रजिस्ट्री को लेकर सक्रिय प्रशासन, भागर, सिसवन व चैनपुर में लगे विशेष कैंप
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के भागर, सिसवन और चैनपुर पंचायतों में किसानों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से किसान रजिस्ट्री कैंप का आयोजन किया गया। इन कैंपों में बड़ी संख्या में किसानों की उपस्थिति रही, जहां उनका ई-केवाईसी (ईकेवासी) किया गया और किसान रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी कराई गई। प्रशासन की इस पहल से किसानों में खासा उत्साह देखने को मिला।
सिसवन अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान रजिस्ट्री कैंप आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को विभिन्न सरकारी कृषि योजनाओं का सीधा लाभ दिलाना है। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों का डाटा सुदृढ़ होगा, जिससे उन्हें फसल सहायता, अनुदान एवं अन्य योजनाओं का लाभ समय पर मिल सकेगा।
कैंप के दौरान कृषि समन्वयक अखिलेश कुमार, राजस्व कर्मचारी राजा कुमार एवं मधुकर कुमार सहित कई अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने किसानों को किसान रजिस्ट्री के महत्व के बारे में जानकारी दी और उन्हें पंजीकरण के लिए प्रेरित किया।
कैंप में उपस्थित किसानों ने अपनी-अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिनका मौके पर ही समाधान किया गया। किसानों को भरोसा दिलाया गया कि रजिस्ट्री के बाद उन्हें फसल बीमा, अनुदान एवं अन्य कृषि आधारित योजनाओं का लाभ लेने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। प्रशासन की इस पहल से किसानों को दीर्घकालीन लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

