दर्दनाक सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के तिलौता नहर रोड स्थित भरवलिया मोड़ के समीप शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों में हरियाणा के सोनीपत जिले के मलाना गांव निवासी सुरेश राठौड़ का पुत्र सचिन राठौड़ तथा सिसवन थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी विजय यादव का पुत्र मिथिलेश यादव शामिल है। दोनों घायलों को इलाज के लिए सिसवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सचिन राठौड़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सिवान रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि सचिन राठौड़ सिवान में डेरा लेकर फेरी लगाकर कपड़े बेचने का कार्य करता है। शुक्रवार को वह अपनी लूना बाइक से कपड़ा बेचने के लिए जा रहा था, तभी महानगर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही अपाचे बाइक से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही सिसवन थाना पुलिस और डायल 112 की टीम सक्रिय हुई। 112 पर तैनात एएसआई मोहम्मद मरूफ आजम खान मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

