सारण: में फायरिंग की घटना का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, चार खोखा बरामद
सारण (बिहार): सारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहलेजा थाना क्षेत्र के सैदपुर नौडीहा गांव में हुई फायरिंग की घटना का सफल उद्भेदन कर लिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चार खोखा बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस की तत्परता और प्रभावी कानून-व्यवस्था व्यवस्था का स्पष्ट उदाहरण मानी जा रही है।
पुलिस के अनुसार 07 जनवरी 2026 की रात करीब 9:20 बजे पहलेजा थाना को दूरभाष के माध्यम से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सैदपुर नौडीहा गांव में फायरिंग की घटना हुई है। सूचना मिलते ही पहलेजा थाना की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। अनुसंधान में सामने आया कि घटना से कुछ समय पूर्व एक चार चक्का वाहन बार-बार तेज गति से हॉर्न और सायरन बजाते हुए गांव में आवागमन कर रहा था, जिसको लेकर अरुण कुमार और वाहन सवारों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया।
विवाद के दौरान वाहन सवार नीतीश कुमार उर्फ भाला, पिता सोहन राय ने सड़क की दिशा में चार राउंड फायरिंग कर दी। घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया, जिसके पश्चात पुलिस ने मौके से चार खोखा बरामद करते हुए नीतीश कुमार उर्फ भाला को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में पहलेजा थाना कांड संख्या 04/26 दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है और उसके विरुद्ध पहलेजा थाना में पूर्व में दो मामले दर्ज हैं। वहीं, घटना में शामिल अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

