पुलिस लाइन में सरकारी वाहनों का सघन निरीक्षण, डीआईजी सह-एसएसपी सारण ने दिए सख्त दिशा-निर्देश
सारण (बिहार): डीआईजी सह-वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा शुक्रवार को पुलिस लाइन में उपलब्ध सभी सरकारी वाहनों का सघन एवं व्यवस्थित निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वाहनों की भौतिक स्थिति, रख-रखाव की गुणवत्ता , परिचालन क्षमता तथा वाहनों से संबंधित आवश्यक अभिलेखों की गहन समीक्षा की गई। इस दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि सभी वाहन नियमों के अनुरूप कार्यशील स्थिति में रहें और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।
निरीक्षण के क्रम में डीआईजी सह-वरीय पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी सरकारी वाहनों का नियमित निरीक्षण, समयबद्ध मरम्मत एवं समुचित साफ-सफाई अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सुचारू और सुदृढ़ वाहन व्यवस्था से विधि-व्यवस्था संधारण, आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित कार्रवाई तथा पुलिसिंग से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के निष्पादन में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होगी।
डीआईजी सह-एसएसपी ने यह भी कहा कि वाहनों की कार्यक्षमता सीधे तौर पर पुलिस की कार्यशैली और त्वरित रिस्पांस से जुड़ी होती है, इसलिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के भी निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), एमटी सार्जेंट सहित अन्य संबंधित पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे और निरीक्षण प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल रहे।

