बेंगलुरु में गैस रिसाव से बड़ा हादसा, सारण के पांच युवक झुलसे, दो की हालत नाजुक
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी थाना क्षेत्र के गुर्दाहाँ खुर्द गांव के लिए बेंगलुरु से एक बेहद चिंताजनक खबर सामने आई है। बेंगलुरु में गैस रिसाव के कारण हुए हादसे में गांव के पांच युवक बुरी तरह झुलस गए हैं। सभी घायलों का इलाज बेंगलुरु के एक स्थानीय अस्पताल में चल रहा है, जिनमें दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही गुर्दाहाँ खुर्द गांव में अफरा-तफरी और चिंता का माहौल व्याप्त हो गया है।
हादसे में झुलसे युवकों की पहचान गुर्दाहाँ खुर्द निवासी भरदुल खान के पुत्र बिट्टू खान, खलील मियां के पुत्र अरबाज आलम, कन्हैया चौधरी के पुत्र अन्नू कुमार, महेश चौधरी के पुत्र रोहित कुमार तथा गुलाम हुसैन के पुत्र मुजफ्फर आलम के रूप में हुई है। सभी युवक 20 से 30 वर्ष की आयु के बीच बताए जा रहे हैं और रोजगार के सिलसिले में बेंगलुरु में रहकर निजी कंपनी में मजदूरी कर रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांचों युवक बेंगलुरु में एक ही कमरे में रह रहे थे। गुरुवार की रात भोजन करने के बाद सभी सो गए थे। शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे जब चाय बनाने के लिए माचिस जलाई गई, तभी कमरे में अचानक आग भड़क उठी। आशंका जताई जा रही है कि रात के दौरान गैस सिलेंडर से गैस का रिसाव होता रहा, जिससे पूरा कमरा गैस से भर गया था और चिंगारी लगते ही यह हादसा हो गया।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि बेंगलुरु में रह रहे मांझी क्षेत्र के अन्य लोग भी अस्पताल पहुंचकर घायलों के इलाज में सहयोग कर रहे हैं। वहीं, गांव में जैसे ही घटना की जानकारी मिली, पीड़ित परिवारों के सदस्य बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए। परिजनों ने बताया कि एक ठेकेदार के बुलावे पर सभी युवक महज एक जनवरी को ही काम के लिए बेंगलुरु गए थे।

