पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 457.92 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एकमा थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिनांक 08 जनवरी 2026 की संध्या गश्ती के दौरान एकमा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ताजपुर रोड की ओर से एक बोलेरो वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब लाकर एकमा की ओर सप्लाई की जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की और राजापुर नहर पुल के समीप घेराबंदी कर जांच शुरू की।
पुलिस को देखकर वाहन सवार भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल के सहयोग से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान बोलेरो वाहन से कुल 457.920 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जबकि वाहन को भी जब्त कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मनिष कुमार यादव, पिता मुरारी यादव, निवासी ताजपुर, थाना मांझी, जिला सारण के रूप में हुई है। इस संबंध में एकमा थाना कांड संख्या 05/26 दर्ज कर विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस फरार शराब तस्करों की भूमिका की भी जांच कर रही है।
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष एकमा सहित थाना के अन्य पदाधिकारी और कर्मी शामिल रहे। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर अवैध शराब की तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

