सारण: कुख्यात अपराधी निकेश राय उर्फ पियुष राय गिरफ्तार
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर जिले में वांछित और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में एसटीएफ और अवतारनगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कुख्यात अपराधी निकेश राय उर्फ पियुष राय को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम एवं अवतारनगर थाना पुलिस द्वारा संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान अवतारनगर थाना कांड संख्या 181/25, दिनांक 04 जुलाई 2025 से संबंधित वांछित अभियुक्त निकेश राय उर्फ पियुष राय को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न गंभीर धाराओं के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान निकेश राय उर्फ पियुष राय, पिता स्वर्गीय लक्ष्मण राय, निवासी रामगढ़, थाना अवतारनगर, जिला सारण के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है और वह पूर्व में भी कई संगीन मामलों में संलिप्त पाया गया है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, निकेश राय के विरुद्ध अवतारनगर थाना में वर्ष 2013 में रंगदारी से संबंधित मामला दर्ज है। इसके अलावा नगर थाना क्षेत्र में वर्ष 2011 में हत्या, आपराधिक साजिश और आर्म्स एक्ट से जुड़ा गंभीर कांड भी उसके आपराधिक इतिहास में शामिल है। वहीं उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में भी उसके खिलाफ डकैती और चोरी से संबंधित मामला दर्ज रहा है।
इस संयुक्त अभियान में अवतारनगर थाना के थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी तथा एसटीएफ की टीम शामिल रही। सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराध नियंत्रण और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा।

