सदर अस्पताल की सेंट्रल पैथोलॉजी पर गलत रिपोर्ट देने का आरोप, न्यायालय कर्मी ने की जांच की मांग
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता धर्मेंद्र रस्तोगी: व्यवहार न्यायालय छपरा में कार्यरत कर्मचारी सरोज कुमार सिंह ने सदर अस्पताल, छपरा में स्थापित सेंट्रल पैथोलॉजी पर गंभीर आरोप लगाते हुए चिकित्सा पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने पैथोलॉजी द्वारा जारी जांच रिपोर्ट की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए इसकी निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
सरोज कुमार सिंह ने आवेदन में बताया है कि 5 जनवरी 2026 को वह अपनी माता सोमा देवी, पति स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह, को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए थे। चिकित्सक के परामर्श पर उन्होंने सदर अस्पताल परिसर में स्थित सेंट्रल पैथोलॉजी में अपनी माता का सीरम क्रिएटिनिन जांच कराया, जिसकी रिपोर्ट में स्तर असामान्य रूप से बढ़ा हुआ बताया गया।
रिपोर्ट पर संदेह होने के बाद उन्होंने उसी नमूने की जांच एक निजी प्रयोगशाला में कराई, जहां सीरम क्रिएटिनिन की रिपोर्ट पूरी तरह सामान्य आई। दोनों रिपोर्टों में भारी अंतर पाए जाने के बाद सरोज कुमार सिंह ने सदर अस्पताल प्रशासन से सेंट्रल पैथोलॉजी की कार्यप्रणाली और रिपोर्टिंग प्रक्रिया की जांच कराने की मांग की है।
उन्होंने आशंका जताई है कि यदि सरकारी अस्पताल में जांच रिपोर्ट सही नहीं दी जा रही है, तो इससे आम मरीजों के स्वास्थ्य और उपचार पर गंभीर असर पड़ सकता है। इस मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की भूमिका पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।
