कुख्यात अपराधी पुष्कर पाण्डेय गिरफ्तार
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर जिले में वांछित एवं फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में जनताबाजार थाना पुलिस ने कुख्यात अपराधी पुष्कर पाण्डेय को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें पुलिस टीम ने त्वरित छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त जनताबाजार थाना कांड संख्या 289/21 में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के विरुद्ध अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगेगा और आम जनता में सुरक्षा का भरोसा मजबूत होगा।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पुष्कर पाण्डेय, पिता शशिशेखर पाण्डेय, निवासी बसही, थाना जनताबाजार, जिला सारण के रूप में हुई है। पुलिस अभिलेखों के अनुसार, पुष्कर पाण्डेय एक कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ सारण जिले सहित अन्य जिलों में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास अत्यंत लंबा और संगीन बताया गया है। उस पर लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, एससी/एसटी एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं के तहत जनताबाजार, मशरख, बनियापुर, एकमा, मढ़ौरा समेत अन्य थानों में मामले दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त सीतामढ़ी और पूर्णिया जिले में भी उसके विरुद्ध गंभीर आपराधिक कांड दर्ज रह चुके हैं।
इस सफल अभियान में जनताबाजार थाना के थानाध्यक्ष सहित थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मी शामिल रहे। सारण पुलिस ने दोहराया है कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

