नुक्कड़ नाटक के जरिए सारण पुलिस ने दिया सड़क सुरक्षा का संदेश, यातायात नियमों के प्रति आमजन को किया जागरूक
सारण, 13 जनवरी 2026
सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों के प्रति आमजन में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सारण पुलिस के यातायात थाना द्वारा मंगलवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यह जन-जागरूकता कार्यक्रम जिले के विभिन्न प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित हुआ, जहां बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लेकर संदेश को आत्मसात किया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, तेज गति से वाहन न चलाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा सड़क पर सुरक्षित और जिम्मेदार व्यवहार अपनाने जैसे महत्वपूर्ण यातायात नियमों की जानकारी दी गई। कलाकारों ने सरल और प्रभावशाली संवादों के माध्यम से यह समझाया कि छोटी-सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।
कार्यक्रम के दौरान यातायात थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल कानूनी बाध्यता नहीं, बल्कि स्वयं और दूसरों के जीवन की सुरक्षा से जुड़ा हुआ विषय है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और अपने परिवार व समाज को भी इसके लिए प्रेरित करें।
सारण पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में सड़क सुरक्षा को लेकर इस प्रकार के जागरूकता अभियान लगातार चलाए जाएंगे, ताकि जिले में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाई जा सके और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

