छपरा में सीएमआर अधिप्राप्ति की शुरुआत: जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने किया केंद्र का शुभारंभ, 9 गोदामों में होगा चावल भंडारण
जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान अधिप्राप्ति वर्ष में जिले के कुल 9 एसएफसी गोदामों को सीएमआर प्राप्ति केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है, जहां चावल का सुरक्षित भंडारण किया जाएगा। यह प्रक्रिया 30 जून 2026 तक जारी रहेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि गोदामों में भंडारित किए जाने वाले चावल की गुणवत्ता, नमी स्तर और मानक वजन की सघन जांच सुनिश्चित की जाए, ताकि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि किसानों और मिलरों के हितों की रक्षा के साथ-साथ सरकारी मानकों का पूर्ण अनुपालन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सीएमआर अधिप्राप्ति में पारदर्शिता बनाए रखने और समयबद्ध कार्य निष्पादन के लिए सभी स्तरों पर निगरानी की जाएगी।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त लक्ष्मण तिवारी, जिला प्रबंधक एसएफसी सहित संबंधित विभागों के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने सीएमआर भंडारण से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी दी और अधिप्राप्ति प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने का भरोसा दिलाया।

