एकमा नगर पंचायत में विधायक धूमल का औचक निरीक्षण, बदहाल सड़कों पर जताई नाराज़गी, गरीबों में बांटे कंबल
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एकमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने नगर पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण कर प्रशासनिक व्यवस्था की हकीकत को परखा। निरीक्षण के दौरान विधायक ने नगर पंचायत अध्यक्षा स्वेता रानी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, वहीं कार्यपालक पदाधिकारी की कार्यशैली पर नाराज़गी जताते हुए उन्हें फटकार भी लगाई। विधायक ने नगर पंचायत की गाड़ी को लंबे समय से चालू अवस्था में नहीं रखने पर भी कड़ी आपत्ति जताई और तत्काल इसे दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में विधायक धूमल सिंह ने नगर पंचायत के शिवपुरी मुहल्ला सहित विभिन्न इलाकों का दौरा कर सड़कों की जर्जर स्थिति का जायजा लिया। विशेष रूप से एकमा पुरानी चट्टी से बाजार की ओर जाने वाली मुख्य सड़क की हालत को बेहद खराब बताते हुए उन्होंने शीघ्र मरम्मत और निर्माण कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा भोरहोपुर वार्ड संख्या 14 एवं वार्ड संख्या 15 में भी सड़क की बदहाली को लेकर नाराज़गी जाहिर की और अधिकारियों से जल्द समाधान सुनिश्चित करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए दलित बस्ती में गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण भी किया। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की सहायता करना जनप्रतिनिधियों का नैतिक दायित्व है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर जदयू प्रदेश महामंत्री रौशन सिंह, विपिन सिंह, एकमा प्रखंड के जदयू प्रखंड अध्यक्ष, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सी.टी. सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे। विधायक के इस औचक निरीक्षण से नगर पंचायत प्रशासन में हड़कंप मच गया है और आम लोगों में सड़कों के शीघ्र निर्माण को लेकर नई उम्मीद जगी है।

