मटियार प्रीमियर लीग 2026: सेमीफाइनल में मटियार का दबदबा, अलीपुर को 8 विकेट से दी शिकस्त
सारण (बिहार): मांझी प्रखंड में आयोजित मटियार प्रीमियर लीग 2026 के पहले सीजन का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मटियार और अलीपुर टीम के बीच खेला गया, जिसमें मटियार की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत दर्ज की। इस रोमांचक मुकाबले ने खेल प्रेमियों में खासा उत्साह भर दिया।
सेमीफाइनल मैच का आयोजन लक्ष्मण पटेल के संयोजन में किया गया, जिसमें प्रिंस सिंह, सोनू सिंह, अल्ताफ राजा, राहुल यादव, वर्तमान सरपंच अर्जुन भगत, पूर्व क्रिकेटर मंटू सिंह, पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी बदन महतो सहित अन्य सहयोगियों की सक्रिय भूमिका रही। मैच का उद्घाटन युवा नेता एवं भावी मुखिया प्रत्याशी समाजसेवी ब्रजेश सिंह द्वारा किया गया, जिन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने का आह्वान किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अलीपुर की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 87 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मटियार की टीम ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज सात ओवर में ही 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया और फाइनल की ओर मजबूती से कदम बढ़ाया।
मैच में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए राहुल यादव को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटककर अलीपुर की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। उनकी इस बेहतरीन उपलब्धि की दर्शकों और आयोजकों ने जमकर सराहना की।
मटियार प्रीमियर लीग 2026 का यह सेमीफाइनल मुकाबला न केवल खेल कौशल बल्कि ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट के बढ़ते जुनून और प्रतिभा का भी प्रतीक बनकर सामने आया।

