5,400 लीटर शराब जब्त, अंतरराज्यीय तस्करी रैकेट ध्वस्त: ‘नशा मुक्त सारण’ अभियान में पुलिस की बड़ी कामयाबी
सारण (बिहार): नशा मुक्त सारण अभियान के तहत सारण पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक को अंजाम देते हुए अंतरराज्यीय शराब तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में कुल 5432.925 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है, जबकि राजस्थान के दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई न सिर्फ तस्करों के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार मानी जा रही है, बल्कि शराब माफियाओं के लिए कड़ा संदेश भी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 03 जनवरी 2026 को सोनपुर थाना को मद्यनिषेध इकाई एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो, बिहार (पटना) से गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक दस चक्का ट्रक के जरिए भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप मुजफ्फरपुर की ओर भेजी जा रही है। सूचना मिलते ही सोनपुर थाना पुलिस ने कुशवाहा चौक के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध ट्रक को रोका और तलाशी के दौरान उसमें छिपाकर रखी गई हजारों लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की।
इस कार्रवाई के दौरान ट्रक पर सवार किशना राम (निवासी—करना भूथा, थाना सिनछड़ी, जिला बालोतरा, राजस्थान) और बांका राम (निवासी—रावतसर, थाना बाड़मेर, जिला बाड़मेर, राजस्थान) को मौके से गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों के पास से शराब के अलावा ट्रक, दो मोबाइल फोन और एक फास्टैग भी जब्त किया गया है। इस संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या 41/26 दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से गहन पूछताछ की जा रही है और उनके बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंक की जांच तेज कर दी गई है। नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों, सप्लायरों और स्थानीय सहयोगियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और परिवहन में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस पूरे ऑपरेशन में सोनपुर थानाध्यक्ष सहित थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सारण पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नशे के खिलाफ इस मुहिम में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

