कार में छिपाकर शराब तस्करी नाकाम: 214 लीटर विदेशी शराब के साथ 4 गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर (बिहार): वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर के निर्देश पर जिले में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत मिठनपुरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 14 जनवरी 2026 को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लेप्रोशी मिशन चौक के पास एक कार से 214.200 लीटर विदेशी शराब बरामद की और मौके से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, कार्रवाई के दौरान कार की तलाशी लेने पर उसमें छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में विदेशी शराब मिली। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सुजीत दास उर्फ जॉनी, संजीव कुमार, विकास कुमार और प्रिंस कुमार के रूप में की गई है। सभी अभियुक्त मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न इलाकों के निवासी बताए गए हैं और कार के माध्यम से शराब की तस्करी की जा रही थी।
इस मामले में पुलिस ने मिठनपुरा थाना कांड संख्या 23/26 दर्ज कर लिया है और सभी अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के फॉरवर्ड व बैकवर्ड लिंकेज की गहन जांच की जा रही है, ताकि इस अवैध शराब नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जा सके। अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
बरामदगी के दौरान पुलिस ने 214.200 लीटर विदेशी शराब, एक कार और पांच मोबाइल फोन जब्त किए हैं। मुजफ्फरपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के परिवहन, भंडारण और बिक्री में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे मामलों में कठोर कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

