शिक्षक आंदोलन के स्तंभ ब्रजनंदन शर्मा का 105 वर्ष की उम्र में निधन, सारण में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
सारण (बिहार): बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठतम स्तंभ और बयोवृद्ध शिक्षक नेता श्री ब्रजनंदन शर्मा का 105 वर्ष की आयु में शनिवार, 4 जनवरी 2026 को निधन हो गया। उनके निधन से राज्य भर के शिक्षक समाज में शोक की लहर दौड़ गई है। श्री शर्मा को शिक्षक आंदोलन का मजबूत आधार माना जाता था और उन्होंने दशकों तक शिक्षकों के अधिकारों तथा शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए निरंतर संघर्ष किया।
स्वर्गीय श्री शर्मा की आत्मा की शांति के लिए रविवार, 5 जनवरी 2026 को सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा लक्ष्मी नारायण पुस्तकालय, छपरा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में उपस्थित शिक्षकों और पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत शिक्षक नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके योगदान को स्मरण किया।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव सह सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह, संरक्षक ब्रजेश कुमार सिंह, अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, वरीय उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष संजय कुमार, हरि कुमार मिश्रा, विकास कुमार, सचिव मिथिलेश यादव सहित बड़ी संख्या में संघ के पदाधिकारी और शिक्षक उपस्थित रहे। इसके अलावा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक विनय दुबे सहित सैकड़ों शिक्षकों ने सभा में भाग लेकर श्री शर्मा के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि ब्रजनंदन शर्मा का जीवन शिक्षक एकता, अनुशासन और संघर्ष की मिसाल था। उनके विचार और संघर्ष आने वाली पीढ़ियों के शिक्षकों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे। सभा के अंत में संघ की ओर से शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की गई।

