सारण: वाहन चेकिंग के दौरान अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी वारदात
सारण (बिहार): सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। विधि-व्यवस्था संधारण के क्रम में की जा रही सघन वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 4 जनवरी 2026 को गौरी टोला मोड़ से आगे रेवा घाट के पास की गई, जहां पुलिस टीम नियमित जांच अभियान चला रही थी।
जानकारी के अनुसार, वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक पुलिस को देखकर अचानक वाहन मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस को संदेह होने पर तत्परता दिखाते हुए उपलब्ध बल के सहयोग से उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ, जिसके बाद उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सोनू राय उर्फ सोनू कुमार के रूप में हुई है, जो पटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हावसपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है। अभियुक्त के विरुद्ध मकेर थाना कांड संख्या 03/26, दिनांक 04.01.26 के तहत आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी) ए/26 में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने इस कार्रवाई में एक मोटरसाइकिल, एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस को जब्त किया है। इस पूरे अभियान में मकेर थाना अध्यक्ष सहित थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मी शामिल रहे। वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सारण की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
सारण पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

