श्री रामनवमी को लेकर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की बैठक, भव्य शोभायात्रा की तैयारियों पर मंथन
सारण (बिहार) संवाददाता धर्मेंद्र रस्तोगी: श्री रामनवमी के पावन अवसर पर शहर में निकलने वाली भव्य शोभायात्रा को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा श्री रामनवमी शोभायात्रा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस आम सभा में शोभायात्रा की रूपरेखा, व्यवस्थाओं और आयोजन को और अधिक भव्य बनाने को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ भगवान श्री राम एवं बजरंगबली के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके बाद उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों ने रामनवमी शोभायात्रा को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव साझा किए। आयोजकों ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रद्धा, उत्साह और अनुशासन के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी।
जानकारी दी गई कि आगामी 27 मार्च को श्री रामनवमी शोभायात्रा समिति के तत्वावधान में शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें आकर्षक झांकियां, पारंपरिक वेशभूषा और जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा शहर राममय हो उठेगा। इस आम सभा में सैकड़ों की संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे, जिनमें आयोजन को लेकर विशेष उत्साह और समर्पण देखने को मिला।

