प्रयागराज माघ मेले में साहेब बाबा धाम ग्यासपुर की धर्मध्वजा स्थापित, आध्यात्मिक रंग में रंगा मेला क्षेत्र
सिवान/प्रयागराज: प्रयागराज में चल रहे पावन माघ मेले में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम अपने चरम पर पहुंचने लगा है। मेला क्षेत्र में सनातन परंपरा के विविध रंग निखरते दिखाई दे रहे हैं। इसी क्रम में माँझी प्रखंड के ग्यासपुर स्थित साहेब बाबा धाम की ओर से बुधवार की संध्या ब्रह्मर्षी साहेब बाबा सेवा शिविर के तत्वावधान में माघ मेला क्षेत्र स्थित अपने अखाड़े में विधिवत धर्मध्वजा की स्थापना की गई।
धर्मध्वजा की स्थापना वैदिक मंत्रोच्चार, अपने इष्ट देव के आह्वान और संतों की उपस्थिति में पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न हुई। धार्मिक अनुष्ठान के पश्चात अखाड़े की ध्वजा को श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ फहराया गया, जिससे मेला परिसर पूरी तरह आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो उठा।
ध्वज स्थापना समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जगद्गुरु विष्णु स्वामी संप्रदायाचार्य श्री संतोषाचार्य सतुआ बाबा जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके सान्निध्य में सनातन धर्म की परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन के मूल मंत्रों के साथ ब्रह्मर्षी साहेब बाबा की धर्मध्वजा की स्थापना की गई, जिसे श्रद्धालुओं ने आस्था का प्रतीक बताया।
इस अवसर पर साहेब बाबा धाम, ग्यासपुर के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 देवेंद्र दास जी महाराज ने बताया कि 25 फीट ऊंचे ध्वजदंड पर प्रमुख संतों की मौजूदगी में अखाड़े की धर्मध्वजा स्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि इसी धर्मध्वजा के नीचे धाम के इष्ट देवता का विधिवत प्रवेश कराया जाएगा और पूरे माघ मेले के दौरान यहां नियमित धार्मिक अनुष्ठान, साधना और सेवा कार्य संपन्न होंगे।
धर्मध्वजा स्थापना के दौरान सैकड़ों संत, साधु, महात्मा और श्रद्धालु उपस्थित रहे। चारों ओर हर-हर महादेव और जय सनातन के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय बना रहा। साहेब बाबा धाम की इस पहल से माघ मेले में आध्यात्मिक चेतना और सनातन संस्कृति की गरिमा और अधिक सशक्त रूप में प्रकट होती नजर आई।

