NSUI के “एक पेड़ भविष्य के नाम” अभियान के तहत नरसिंहपुर पीजी कॉलेज में वृक्षारोपण
नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) संवाददाता राजकुमार दुबे: मध्यप्रदेश NSUI द्वारा संचालित “एक पेड़ भविष्य के नाम” अभियान के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद पीजी कॉलेज, नरसिंहपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश NSUI प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के आदेशानुसार एवं नरसिंहपुर NSUI जिला अध्यक्ष ईशान राय के निर्देशानुसार संपन्न हुआ, जिसमें कॉलेज परिसर में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में स्पोर्ट्स ऑफिसर अर्पित सक्सेना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है और युवाओं को इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
इस अवसर पर मप्र NSUI के पूर्व सोशल मीडिया चेयरमैन अंकुर बटरी, पूर्व कॉलेज अध्यक्ष शिवम पाठक, छात्र नेत्री निकिता सक्सेना, NSUI जिला सचिव निखिल सराठे, छात्र नेता देवांश पटेल, रहित खान, मोहित रजक, साकेत पटेल, सुनील पटेल, मनोज पटेल, आशीष सिलावट, नितिन मेहरा, सचिन पटेल, करण यादव, साकेत लोधी, वैभव नेमा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं शिक्षक मौजूद रहे। सभी ने पौधों की देखभाल करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया।

