नववर्ष पर मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, हजारों श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना
सिवान (बिहार): नववर्ष के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के प्रमुख एवं ऐतिहासिक मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। साल के पहले दिन आस्था और विश्वास के साथ क्षेत्र के युवक-युवतियां, महिलाएं एवं स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंचे और भगवान से स्वस्थ, सुखी एवं समृद्ध जीवन की कामना की। पूरे क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का वातावरण बना रहा।
प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ मंदिर, सिसवन स्थित हरेराम ब्रह्मचारी बाबा समाधि स्थल, कचनार बौद्धनाथ मंदिर, चैनपुर कंठेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य शिवालयों और देवी-देवताओं के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। विशेष रूप से बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में दिन भर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की आवाजाही बनी रही, जहां पूजा-अर्चना और जलाभिषेक के लिए लंबी कतारें देखी गईं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय एथलीट विकास सिंह सहित कई विशिष्ट लोगों ने बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। श्रद्धालुओं ने नववर्ष की शुरुआत धार्मिक आस्था के साथ करते हुए परिवार एवं समाज के कल्याण की प्रार्थना की।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। चैनपुर थानाध्यक्ष विजय रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार, अंचलाधिकारी पंकज कुमार, बीसीओ अभयानंद, कृषि पदाधिकारी अंकित उपाध्याय सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे और व्यवस्थाओं की निगरानी करते रहे। प्रशासन की सतर्कता के कारण सभी मंदिरों में दर्शन-पूजन शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।

