थावे माता मंदिर चोरी कांड का खुलासा: कान का आभूषण बरामद, तीसरा अभियुक्त गिरफ्तार
///जगत दर्शन न्यूज
गोपालगंज (बिहार) 31 दिसंबर 2025
गोपालगंज (बिहार): थावे थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध थावे माता मंदिर में हुई चोरी की घटना के मामले में गोपालगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय, गोपालगंज द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंदिर से चोरी गए माता के कान के आभूषण को बरामद करते हुए एक संदिग्ध अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के साथ ही इस कांड में अब तक कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 17-18 दिसंबर 2025 की रात्रि थावे थाना अंतर्गत थावे माता मंदिर में चोरी की घटना घटित हुई थी। इस संबंध में थावे थाना कांड संख्या 294/25 दर्ज कर पुलिस द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। लगातार तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम आरोपियों तक पहुंचने में जुटी हुई थी।
इसी क्रम में 31 दिसंबर 2025 को थावे थाना कांड संख्या 294/25 के तहत संदिग्ध अभियुक्त गुड्डन उर्फ गुड्डल, पिता गुलाब साई, निवासी अरार गांव, थाना नगर, जिला गोपालगंज के घर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के क्रम में अभियुक्त की निशानदेही पर थावे माता मंदिर से चोरी किया गया माता का कान का आभूषण भी बरामद कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी गुड्डन उर्फ गुड्डल ने मंदिर चोरी कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है और वह पूर्व में कई बार जेल जा चुका है। आरोपी के पास से चोरी की घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने बताया कि इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधि सम्मत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल क्षेत्र की विधि-व्यवस्था सामान्य बताई गई है।

