मांझी के बरेजा पंचायत में पुराने विवाद ने लिया हिंसक रूप, मारपीट की घटना से गांव में तनाव
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायत बरेजा में पुराने विवाद को लेकर मारपीट की एक घटना सामने आई है, जिससे कुछ समय के लिए गांव में तनाव का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि यह विवाद खेल को लेकर पूर्व से चला आ रहा था, जो अचानक हिंसक झड़प में बदल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंदन कुमार उपाध्याय और रविन्द्र कुमार के पुत्र श्यामा कांत उपाध्याय के बीच खेल को लेकर पहले से ही मनमुटाव था। इसी विवाद को लेकर चंदन कुमार उपाध्याय ने आरोप लगाया है कि उनके साथ मारपीट की गई। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। हालांकि अभी दूसरे पक्ष की बात खुल कर सामने नहीं आई है।
वहीं आदर्श ग्राम पंचायत के सरपंच ने बताया कि पंचायत के मुखिया राजेश पाण्डेय विवाद को शांत कराने के उद्देश्य से मौके पर पहुंचे थे और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया। सरपंच ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोगों द्वारा घटना का वीडियो बनाकर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है, साथ ही उनके पुत्र को भी बदनाम करने की कोशिश की गई है।
इस संबंध में मांझी थाना प्रभारी कुन्दन कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के विरुद्ध विधि-सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
घटना के समय मौके पर जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि ई. कमलेश यादव, बीडीसी सदस्य प्रतिनिधि अंजय पांडे सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों की मौजूदगी और पंचायत प्रतिनिधियों के हस्तक्षेप से स्थिति पर काबू पाया गया। फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य बताई जा रही है, लेकिन पुलिस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है।

