नववर्ष पर मांझी रामघाट की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रशासन रहा सख्त, डीएम–एसपी ने किया औचक निरीक्षण
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: नव वर्ष के शुभ अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था और आमजन की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। इसी क्रम में पुलिस उप-महािरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण एवं जिलाधिकारी, सारण ने संयुक्त रूप से मांझी थाना अंतर्गत मांझी घाट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य नववर्ष के अवसर पर घाट क्षेत्र में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन और विधि-व्यवस्था की स्थिति की गहन समीक्षा करना था।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने घाट पर तैनात पुलिस बल की स्थिति, बैरिकेडिंग की व्यवस्था, यातायात नियंत्रण तथा श्रद्धालुओं एवं आम लोगों की सुरक्षा से जुड़ी तमाम व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को लगातार गश्त करने, सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति से तत्काल निपटने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।
वरीय अधिकारियों ने निर्देश दिया कि नववर्ष के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, अफवाह या असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं और पिकनिक मनाने आने वाले लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रशासन की इस सक्रियता से मांझी घाट सहित आसपास के क्षेत्रों में शांति और सुव्यवस्था का माहौल बना रहा। सारण पुलिस द्वारा नववर्ष के अवसर पर जिले भर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, आमजन को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने तथा किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतत प्रयास जारी रखे गए हैं।

