नववर्ष पर शिव शक्ति धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, हजारों श्रद्धालुओं ने किए भगवान भोले के दर्शन
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: नववर्ष के पावन अवसर पर मांझी प्रखंड अंतर्गत गोबरही पंचायत स्थित प्रसिद्ध शिव शक्ति धाम मंदिर में आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। वर्ष के पहले दिन अहले सुबह से ही विभिन्न क्षेत्रों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ पर जल अर्पित कर पूजा-अर्चना की और नववर्ष को सुख, शांति व समृद्धि से भरपूर बनाने की कामना की। मंदिर परिसर और आसपास का क्षेत्र “हर-हर महादेव” के जयकारों से गुंजायमान रहा, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय बन गया।
नववर्ष पर दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की इतनी अधिक भीड़ उमड़ी कि मंदिर परिसर में दिनभर चहल-पहल बनी रही। श्रद्धालुओं में युवक-युवतियों के साथ-साथ महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल रहे। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव से परिवार की खुशहाली, अच्छे स्वास्थ्य और समाज में शांति की प्रार्थना की।
इसी क्रम में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे पूर्व जिला परिषद सदस्य चुनु सिंह एवं दाऊदपुर पंचायत के मुखिया अभिषेक सिंह ने भी भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए। दोनों जनप्रतिनिधियों ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के विकास एवं व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अपने निजी कोष से कुल 25 हजार रुपये का दान शिव शक्ति धाम मंदिर को प्रदान किया। उनके इस योगदान की श्रद्धालुओं एवं मंदिर समिति द्वारा सराहना की गई।
मौके पर विजय सिंह, अरुण कुमार सिंह, सोनू सिंह, योगेन्द्र प्रसाद, अंजय सिंह सहित सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। नववर्ष पर शिव शक्ति धाम में उमड़ी इस भारी भीड़ ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि क्षेत्र में भगवान भोलेनाथ के प्रति लोगों की आस्था और श्रद्धा दिन-ब-दिन और मजबूत होती जा रही है।

