सारण: ज्वेलरी दुकान चोरी का 24 घंटे में खुलासा, विधि-विरुद्ध बालक निरुद्ध, नकदी व आभूषण बरामद

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मढ़ौरा थाना क्षेत्र में हुई ज्वेलरी दुकान चोरी की घटना का महज 24 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन कर लिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में एक विधि-विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है, जिसके पास से चोरी गए आभूषण और नकद राशि बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार, 19 जनवरी 2026 को मढ़ौरा थाना अंतर्गत ग्राम मढ़ौरा खुर्द स्थित एक ज्वेलरी दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में पीड़ित दुकानदार द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर मढ़ौरा थाना कांड संख्या 63/26 दर्ज कर पुलिस ने तत्काल अनुसंधान प्रारंभ किया।
चोरी की घटना के त्वरित उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने एक विधि-विरुद्ध बालक को चिह्नित कर उससे गहन पूछताछ की। पूछताछ के दौरान बालक की निशानदेही पर उसके घर में छापामारी की गई, जहां से चोरी किया गया सामान बरामद हुआ।
पुलिस ने छापामारी के दौरान तीन सोने जैसे नाक के आभूषण, दो जोड़ी चांदी की पायल, एक डरकस तथा 15,500 रुपये नकद बरामद किए हैं। बरामदगी के बाद मामले में अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
इस पूरे अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा, मढ़ौरा थाना के थानाध्यक्ष सहित थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे। सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराध नियंत्रण और त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
