नरपलिया बाजार में 24 घंटे का अखंड अष्टयाम शुरू, भक्ति संगीत से गुंजायमान हुआ क्षेत्र
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के नरपलिया बाजार स्थित रामभक्त हनुमान मंदिर परिसर में बुधवार को 24 घंटे का अखंड अष्टयाम श्रद्धा और भक्ति के साथ प्रारंभ हुआ। सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेन्द्र कुमार यादव के संयोजकत्व में आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता देखने को मिली। अष्टयाम के शुभारंभ के साथ ही पूरा क्षेत्र हरि नाम संकीर्तन और भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो गया।
अखंड अष्टयाम के दौरान गायक अवधेश और कन्हैया की मंडली ने परंपरागत भजनों के साथ-साथ लोकप्रिय फिल्मी धुनों पर आधारित भक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिससे श्रद्धालु झूमते नजर आए। भजन-कीर्तन की मधुर प्रस्तुति ने मंदिर परिसर सहित आसपास के इलाके को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुँचे स्थानीय विधायक रणधीर सिंह और राष्ट्रीय जनता दल के नेता सुधांशु रंजन समेत अनेक गणमान्य अतिथियों का आयोजन समिति द्वारा अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया। अतिथियों ने इस तरह के धार्मिक आयोजनों को सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना के लिए आवश्यक बताया।
अनुष्ठान आयोजन समिति के सदस्य सतीश सिंह, संतोष महतो, कितबुद्दीन, कन्हैया रस्तोगी, हिमांशु कुमार, शंकर यादव और राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि गुरुवार को अखंड अष्टयाम की पूर्णाहुति के अवसर पर भजन-कीर्तन के साथ-साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।

