साखोपार में विराट हिंदू सम्मेलन, संतों ने सनातन रक्षा और सामाजिक एकजुटता का दिया संदेश
कुशी नगर (उत्तर प्रदेश) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के साखोपार मंडल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर विराट हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्व. नवल किशोर एवं विजय प्रताप स्मृति स्थल के प्रांगण में संपन्न हुआ, जिसकी शुरुआत भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ की गई। सम्मेलन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, संत-महात्मा और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सम्मेलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक सुरजीत जी रहे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में संत श्री दिव्य सागर जी महाराज मौजूद थे। अपने संबोधन में सुरजीत जी ने कहा कि संघ पिछले 100 वर्षों से हिंदू समाज को संगठित करने का कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में संघ ‘पांच प्राण’—सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्व का बोध और नागरिक कर्तव्य—के माध्यम से समाज को जागरूक करने का अभियान चलाएगा।
मुख्य अतिथि संत दिव्य सागर महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदू समाज की सुरक्षा और मजबूती तभी संभव है जब हम जाति-पाति के भेदभाव से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनें। उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा के लिए सभी को एकजुट होकर धर्मध्वजा को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
मातृ शक्ति के रूप में नूतन दूबे ने अपने विचार रखते हुए कहा कि भारत लंबे समय तक गुलामी की मानसिकता से ग्रस्त रहा है और अब जागरण का समय आ चुका है। उन्होंने संपूर्ण हिंदू समाज से संगठित होकर धर्मोत्थान और राष्ट्रहित के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत मऊ से आई प्रख्यात लोक गायिका सोनी सिन्हा ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके साथ सुंदरम सिंह सहित अन्य कलाकारों ने भी भजनों और गीतों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अभय प्रताप नारायण सिंह ने की। उन्होंने समापन सत्र में सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया और सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कराया। इस अवसर पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को हनुमान चालीसा की पुस्तिका वितरित की गई तथा अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। सम्मेलन का संचालन खंड कार्यवाह जनार्दन जी और पत्रकार अजय प्रताप नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
इस विराट सम्मेलन में जिला प्रचारक अभय जी, पत्रकार विनोद तिवारी, कुशीनगर विधायक के छोटे भाई सीपीएन पाठक, संतोष सिंह, सुरेंद्र प्रसाद गुप्त, रामसिगार सिंह, भगवाधारी मनोज जी, परितोष जी, इंदरजीत जी, पीयूष प्रताप नारायण सिंह, विजय कुमार शुक्ल, कृष्णानंद पांडे, शैलेश प्रताप नारायण सिंह, मनीष जायसवाल बुलबुल, सचिन पाठक, महंत दीनबंधु दास, कुशल प्रताप नारायण सिंह, मनोज चौबे, चंद्रभूषण पांडे, ध्रुव नारायण पांडे, संघ कार्यालय प्रमुख सुनील, महेंद्र चौबे, हरेंद्र नाथ पांडे, रमाशंकर तिवारी, राकेश सिंह, राजकुमार सिंह, विपिन यादव, चंदन शर्मा, गोरख मल्ल, डॉक्टर अवध किशोर, विजय तिवारी सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

