सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराने और आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला, माँझी पुलिस ने की छापेमारी, आरोपी फरार
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी नगर पंचायत क्षेत्र के गोढ़ा बढ़ई टोला निवासी एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराते हुए वीडियो और एक धर्म विशेष के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया, जिसके बाद नागरिकों ने मामले की शिकायत माँझी थाना पुलिस से की।
शिकायत के आलोक में पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट की जांच की। जांच में सूचना सत्य पाए जाने के बाद माँझी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी देव आशीष हंस के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी युवक के घर पर छापेमारी की। आरोपी की पहचान गोढ़ा बढ़ई टोला निवासी योगेन्द्र शर्मा उर्फ टोकारी के पुत्र रोहित शर्मा के रूप में की गई है। हालांकि छापेमारी के दौरान आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग सका।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी युवक वर्तमान में दिल्ली में रह रहा है। इस मामले में माँझी थाना पुलिस ने दोषी युवक के खिलाफ सनहा दर्ज कर लिया है। साथ ही साइबर डीएसपी से संपर्क कर सोशल मीडिया पर डाले गए विवादित पोस्ट को डिलीट कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी देव आशीष हंस ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने या हथियारों का प्रदर्शन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी आपत्तिजनक सामग्री की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
