शिक्षाविद शेखर नाथ गुप्ता का निधन, नगर क्षेत्र में शोक की लहर
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी नगर पंचायत के मियाँ पट्टी निवासी एवं एकमा ब्लॉक रोड स्थित सारण कमर्शियल इंस्टीट्यूट के संचालक शेखर नाथ गुप्ता (65) का गुरुवार को लखनऊ के ग्लोबल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे पिछले कई वर्षों से ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और उनका उपचार चल रहा था। उनके निधन की खबर मिलते ही माँझी नगर क्षेत्र सहित शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार माँझी श्मशान घाट पर विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र प्रभात कुमार गुप्ता उर्फ मिंकू ने दी। अंतिम यात्रा के दौरान परिजनों के साथ-साथ शुभचिंतकों और स्थानीय नागरिकों की भारी भीड़ मौजूद रही, जिसने दिवंगत आत्मा को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
शवयात्रा में संदेश विधानसभा के विधायक राधाचरण सेठ, माँझी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राणा प्रताप उर्फ डब्ल्यू सिंह, ई. सौरभ सन्नी, कृष्णा सिंह पहलवान, उमाशंकर ओझा, अभिषेक सिंह उर्फ पंकज सिंह, नवरत्न प्रसाद, राहुल गुप्ता, मनोज प्रसाद, श्याम बिहारी शुक्ल सहित कई सामाजिक व राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं। इसके अलावा मृतक के पुत्र एवं कांटी थाना के थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता भी उपस्थित रहे। सभी ने शेखर नाथ गुप्ता के सामाजिक और शैक्षणिक योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
क्षेत्र के लोगों ने बताया कि शेखर नाथ गुप्ता शिक्षा के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय थे और उनके द्वारा संचालित संस्थान से अनेक युवाओं ने मार्गदर्शन प्राप्त किया। उनका निधन माँझी क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है।

