माँझी–छपरा मुख्य मार्ग पर भीषण बाइक टक्कर, महिला समेत चार लोग घायल, मां–बेटा छपरा रेफर
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी–छपरा मुख्य मार्ग पर कौरुधौरु गांव के समीप शुक्रवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक महिला सहित कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही माँझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) माँझी पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार कोपा थाना क्षेत्र के हरदे छपरा गांव निवासी मुन्नी बेगम अपनी माता के निधन के बाद मखदूमगंज, माँझी में दफन संस्कार में शामिल होकर अपने पुत्र फिरोज आलम के साथ बाइक से घर लौट रही थीं। इसी दौरान कौरुधौरु गांव के पास पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मां और बेटा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
घटना में टक्कर मारने वाली बाइक पर सवार रिविलगंज थाना क्षेत्र के निवासी उमाशंकर प्रसाद के पुत्र नीरज कुमार तथा डॉ. नंद किशोर प्रसाद के पुत्र सचिन कुमार भी घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल माँझी सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मुन्नी बेगम और उनके पुत्र फिरोज आलम की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं अन्य दो घायलों का इलाज माँझी सीएचसी में किया गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर चिंता जताई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

