जर्जर सड़क बनी आस्था की राह में बाधा, शिव शक्ति धाम पहुंचने में श्रद्धालु परेशान
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के प्रसिद्ध शिव शक्ति धाम मंदिर तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ताजपुर, चंदऊपुर, जमनपुरा अथवा चेफुल किसी भी मार्ग से आने वाले भक्तों के लिए गोबरही स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर तक की सड़क की हालत बेहद जर्जर बनी हुई है। जगह-जगह गड्ढे, टूटी सड़क और कीचड़ के कारण श्रद्धालुओं का मंदिर तक पहुंचना कष्टदायक हो गया है, जिससे लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शीतलपुर धमालु ब्रह्म स्थान से लेकर शिव शक्ति धाम मंदिर तक लगभग दो दर्जन से अधिक ब्रेकर बनाए गए हैं। इन अनावश्यक ब्रेकरों के कारण न सिर्फ मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है, बल्कि क्षेत्रीय ग्रामीणों का दैनिक आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं और दोपहिया वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इस संबंध में सारण जिला जदयू के महासचिव सुनील सिंह ने बताया कि एकमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने सड़क निर्माण को लेकर शीघ्र पहल करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि सड़क की मापी के लिए जूनियर इंजीनियर को निर्देश भेजे गए हैं और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराने की बात कही गई है, जिससे शिव शक्ति धाम आने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिल सके।
स्थानीय ग्रामीणों और मंदिर से जुड़े लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए, ताकि आस्था के इस प्रमुख केंद्र तक पहुंचना सुगम हो सके। मौके पर मनोज गिरी, चन्द्रशेखर प्रसाद, अखिलेश कुमार, अजय सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे, जिन्होंने जल्द सड़क निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया।
