अमर शहीद अरुण वॉलीबॉल टूर्नामेंट में आजमगढ़ की टीम चैंपियन, बसडीला उपविजेता
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के सरयूपार स्थित खेल मैदान में आयोजित अमर शहीद अरुण वॉलीबॉल टूर्नामेंट ट्रॉफी का समापन उत्साहपूर्ण और खेल भावना से परिपूर्ण माहौल में हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में बिहार की दो और उत्तर प्रदेश की दो टीमों सहित कुल चार टीमों ने भाग लिया, जिससे टूर्नामेंट को अंतर्राज्यीय स्वरूप मिला।
फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि बिहार के सारण जिले की बसडीला टीम कड़े संघर्ष के बाद उपविजेता बनी। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अनुशासन, टीमवर्क और उत्कृष्ट खेल कौशल का परिचय देकर दर्शकों की खूब सराहना बटोरी।
पुरस्कार वितरण समारोह में पंचायत के मुखिया सुनील सिंह, पूर्व जिला पार्षद धर्मेंद्र सिंह समाज, जय प्रकाश सिंह उर्फ हरि जी तथा गौरव किशन ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए ऐसे आयोजनों को ग्रामीण युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और गाजीपुर की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें आजमगढ़ की टीम ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में बिहार के समस्तीपुर और बसडीला की टीम आमने-सामने रही, जहां बसडीला ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद बसडीला और आजमगढ़ के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला दर्शकों के लिए यादगार बन गया।
अमर शहीद अरुण की स्मृति में आयोजित यह वॉलीबॉल टूर्नामेंट क्षेत्र में खेल संस्कृति को मजबूत करने और युवाओं को सकारात्मक दिशा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।

