गोबरही के शिव शक्ति धाम में श्रद्धा का महासंगम, दूर-दराज़ से उमड़े भक्त
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के गोबरही पंचायत अंतर्गत गोबरही गांव स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर में शुक्रवार को पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का भारी तांता लगा रहा। मकर काल के बाद जारी धार्मिक उत्साह के बीच सारण प्रमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भक्त भगवान शिव के दर्शन और पूजा के लिए मंदिर परिसर पहुंचे, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में सराबोर नजर आया।
जैतपुर पंचायत की गीता देवी ने पत्रकारों से बातचीत में मंदिर की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन में आज तक इतनी सुव्यवस्थित, स्वच्छ और श्रद्धालु-हितैषी व्यवस्था किसी मंदिर में नहीं देखी। उन्होंने बताया कि पूजा, दर्शन और भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था अत्यंत सराहनीय है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो रही है।
सारण के युवा पत्रकार मनीष पांडे उर्फ मिंटू ने भी मंदिर परिसर की साफ-सफाई और अनुशासन की खुले शब्दों में प्रशंसा की। उन्होंने जिला प्रशासन के साथ-साथ एकमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल एवं महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से शिव शक्ति धाम तक पहुंचने के लिए सड़क निर्माण शीघ्र कराने की मांग की, ताकि दूर-दराज़ से आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा मिल सके।
इस अवसर पर सोनू सिंह कौशिक ने जानकारी दी कि आगामी 9 फरवरी को शिव शक्ति धाम मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। उन्होंने बताया कि विधि-व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाएगी और प्रशासन से भी सहयोग का आग्रह किया गया है। महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रवचनकर्ता पक्षी देवी के कार्यक्रम के साथ-साथ अन्य कलाकारों की प्रस्तुति भी प्रस्तावित है। आयोजकों के अनुसार, इस धार्मिक आयोजन में देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
पूरे आयोजन के दौरान मंदिर परिसर में धार्मिक उल्लास और सामाजिक समरसता का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। मौके पर अरुण कुमार सिंह, सोनू सिंह, योगेन्द्र प्रसाद, मिथिलेश प्रसाद सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे और सभी ने शिव शक्ति धाम की व्यवस्थाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

