सरस्वती पूजा पर शिक्षा का उत्सव: माँझी के कुँवर टोली में बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
सारण (बिहार): माँझी नगर पंचायत के कुँवर टोली स्थित नरसिंह भगवान मंदिर परिसर में सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर शिक्षा और बौद्धिक विकास को समर्पित सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मांझी थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर आयोजकों की ओर से उन्हें अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
प्रतियोगिता में कक्षा एक से आठ तक के छोटे-छोटे बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सामान्य ज्ञान, विज्ञान, गणित, हिंदी एवं संस्कृत से जुड़े प्रश्नों पर आधारित इस क्विज में बच्चों ने न केवल अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया, बल्कि आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का भी परिचय दिया। कार्यक्रम स्थल पर बच्चों के उत्साह से पूरा वातावरण ज्ञानमय और प्रेरणादायक बना रहा।
क्विज प्रतियोगिता का संचालन राजा कुमार शर्मा एवं दीपक कुमार शर्मा ने किया, जबकि निर्णायक की भूमिका भी उन्होंने ही निभाई। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार खुशी कुमारी, द्वितीय पुरस्कार राज शर्मा एवं तृतीय पुरस्कार आकृति शर्मा को प्रदान किया गया। इसके अलावा प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप कॉपी और कलम देकर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ झलकती दिखी।
इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि ने कहा कि सरस्वती पूजा जैसे पावन अवसर पर इस तरह की शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का आयोजन गांव में शिक्षा की ज्योति जलाने जैसा है। इससे बच्चों का आत्मबल मजबूत होता है और वे पढ़ाई के प्रति और अधिक प्रेरित होते हैं। कार्यक्रम का समापन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ किया गया।

