सारण: बसंत पंचमी पर क्रिकेट का रोमांच, सलेमपुर को हराकर गैरतपुर बनी विजेता
सारण (बिहार): बसंत पंचमी के पावन अवसर पर जय माँ काली पूजा समिति गैरतपुर के तत्वावधान में गैरतपुर के मैदान में आयोजित एकदिवसीय शॉर्ट बॉउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गैरतपुर बनाम सलेमपुर के बीच खेला गया। फाइनल मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और क्रिकेट प्रेमी मैदान में जुटे, जिससे पूरे क्षेत्र में खेल उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।
फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सलेमपुर की टीम आठ ओवर के खेल में मात्र 20 रन पर ही ऑल आउट हो गई। सलेमपुर के बल्लेबाज गैरतपुर की सधी हुई गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गैरतपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह विकेट से मैच अपने नाम कर लिया और टूर्नामेंट की विजेता बनी।
मैच के मुख्य अतिथि घोरहट पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्यारे अंगद एवं वीरेंद्र राय उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता गैरतपुर और उपविजेता सलेमपुर टीम को कप प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर प्यारे अंगद ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में हार-जीत से अधिक महत्वपूर्ण खेल भावना, अनुशासन और आपसी भाईचारा होता है। ऐसे आयोजनों से स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिलता है और समाज में सामंजस्य मजबूत होता है।
कार्यक्रम के दौरान नीरज कुमार, प्रिंस कुमार, राजन कुमार, इरफान आलम, रितेश कुमार, उपेंद्र कुमार, सोनू आलम, मनोहर कुमार, रोहित कुमार, बीरेंद्र राय, सेराज आलम, छोटन आलम सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी और ग्रामीण मौजूद रहे। आयोजन को सफल बनाने में जय माँ काली पूजा समिति के सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही।

