मांझी में ‘मन की बात’ का सामूहिक श्रवण, प्रधानमंत्री के संदेशों से प्रेरित हुए कार्यकर्ता और नागरिक
सारण (बिहार): मांझी नगर पंचायत के अंतर्गत बूथ संख्या 169, कन्या मध्य विद्यालय क्षेत्र में रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात का सामूहिक श्रवण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा मंडल मांझी मध्य द्वारा किया गया, जिसकी अध्यक्षता भाजपा मंडल मांझी मध्य अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, प्रखंड मांझी के मनोज प्रसाद ने की। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों और बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सामाजिक समरसता, स्वच्छता अभियान, आत्मनिर्भर भारत, देशभक्ति और युवाओं की भूमिका पर दिए गए विचारों को उपस्थित लोगों ने गंभीरता से सुना। वक्ताओं ने प्रधानमंत्री के संदेशों को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि ऐसे विचार समाज को नई दिशा देने के साथ-साथ लोगों को सकारात्मक सोच अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। उपस्थित लोगों ने इन संदेशों को अपने दैनिक जीवन में आत्मसात करने का संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर मनोज प्रसाद ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम देशवासियों को जोड़ने का कार्य करता है और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विचार युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम में उमेश कुमार, मिथलेश साह, लालू कुशवाहा, युवराज, महेश कुमार प्रसाद, दशई यादव, निशांत राज, संजीव कुमार सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय लोग और बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ।

