राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोकतंत्र का उत्सव, छपरा में युवा, दिव्यांग व कर्मठ कर्मियों का हुआ सम्मान
सारण (बिहार): छपरा में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका संयुक्त रूप से शुभारंभ जिलाधिकारी सारण श्री वैभव श्रीवास्तव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सारण श्री विनीत कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करना तथा मतदाता जागरूकता को और अधिक प्रभावी बनाना रहा।
इस अवसर पर नए युवा मतदाताओं को ईपिक (मतदाता पहचान पत्र) वितरित किए गए, वहीं दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। प्रशासन की ओर से यह संदेश दिया गया कि लोकतंत्र में हर मतदाता की भागीदारी समान रूप से महत्वपूर्ण है और सभी वर्गों को सम्मान व सुविधा मिलनी चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 में निष्ठा और कर्मठता के साथ निर्वाचन कार्य संपादित करने वाले निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, कुशल मास्टर ट्रेनरों, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के BLOs तथा निर्वाचन से जुड़े विभिन्न कार्यालयों के कर्मियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। अधिकारियों ने उनके योगदान की सराहना करते हुए इसे सफल चुनाव प्रक्रिया की रीढ़ बताया।
इसके साथ ही मतदाता जागरूकता को रचनात्मक रूप देने के उद्देश्य से आयोजित क्विज प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उत्साहपूर्ण सहभागिता और सकारात्मक वातावरण देखने को मिला।

