स्वास्थ्य सेवाओं के सशक्त मॉडल को समझने तमिलनाडु रवाना हुई राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम, मांझी CHC के प्रभारी भी शामिल
सारण (बिहार): राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं स्वास्थ्य संस्थानों में दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता का अवलोकन और बेहतर मॉडल को अपनाने के उद्देश्य से राज्य स्वास्थ्य समिति के नेतृत्व में गठित 15 सदस्यीय टीम रविवार को तमिलनाडु के लिए रवाना हो गई। इस टीम में सारण जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार भी शामिल हैं।
रवाना होने से पूर्व डॉ. रोहित कुमार ने बताया कि यह चार दिवसीय अध्ययन भ्रमण स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल है। तमिलनाडु में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित कार्यक्रमों, संस्थागत व्यवस्थाओं और सेवाओं का गहन अवलोकन किया जाएगा, ताकि वहां की बेहतर कार्यप्रणाली को बिहार के जिलों में लागू किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस अध्ययन यात्रा का मुख्य उद्देश्य राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना, विशेष रूप से गैर-संक्रमणीय रोगों के नियंत्रण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में समानता सुनिश्चित करना है।
उन्होंने यह भी बताया कि तमिलनाडु में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं, मुफ्त परामर्श शिविर, आधुनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों तथा आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का प्रत्यक्ष अनुभव मिलेगा। इससे बिहार के प्रत्येक जिले में आम नागरिकों तक सुलभ, सस्ती और प्रभावी स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकेंगे।
इस अध्ययन दल में डॉ. बृंदालाल, डॉ. एन.के. गुप्ता, डॉ. अभिषेक कुमार सिन्हा, डॉ. आकांक्षा सुमन, डॉ. जे.एन. सिंह, डॉ. राम रत्न सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग को उम्मीद है कि इस भ्रमण से प्राप्त अनुभवों के आधार पर बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा।

