भ्रांतियों पर चोट, नुक्कड़ नाटक से फाइलेरिया के खिलाफ अलख
• 10 फरवरी से शुरू होगा सर्वजन दवा सेवन अभियान
• फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर गांव-गांव संदेश
• पीएसपी सदस्यों और जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी से बढ़ा भरोसा
• फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयास की अपील
सारण (बिहार): जिले में फाइलेरिया जैसी गंभीर सामाजिक बीमारी के उन्मूलन के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आगामी 10 फरवरी से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन (एमडीए/आईडीए) अभियान को सफल बनाने के लिए रिविलगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को दवा सेवन के लिए प्रेरित किया गया। रिविलगंज प्रखंड के टेकनिवास, कचनार एवं इनई गांवों में यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीएचओ के नेतृत्व में गठित पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफॉर्म (PSP) के सहयोग से उन स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जहां पूर्व में एमडीए/आईडीए अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को दवा खिलाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। ऐसे स्थलों की पहचान पूर्व में आम सभा बैठकों के दौरान आशा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई थी।
फाइलेरिया उन्मूलन की मुहिम तेज
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं कलाकारों ने फाइलेरिया रोग के कारण, लक्षण, इससे होने वाले दुष्परिणाम तथा दवा सेवन के महत्व को सरल और प्रभावी तरीके से आमजन तक पहुंचाया। कलाकारों ने यह संदेश दिया कि फाइलेरिया से बचाव का एकमात्र प्रभावी उपाय नियमित रूप से दवा का सेवन करना है, और यह दवा सुरक्षित है।
सभी स्थलों पर उपस्थित ग्रामीणों, मुखिया, सरपंच एवं प्रधानाध्यापकों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों से समाज में फैली भ्रांतियां दूर होती हैं तथा लोग स्वेच्छा से दवा सेवन के लिए आगे आते हैं। जनप्रतिनिधियों ने विश्वास जताया कि सामूहिक प्रयास से इस सामाजिक बीमारी पर निश्चित रूप से विजय प्राप्त की जा सकती है।
पीएसपी सदस्यों और जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी से बढ़ा भरोसा
संपूर्ण कार्यक्रम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार के दिशा-निर्देश में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के उपरांत सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बीएचएम संजीव कुमार एवं बीसीएम रितू कुमारी, सीएचओ शिवा महतो, दीपक कुमार, सत्येंद्र कुमार का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर पीएसपी सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रही, जिनमें इनई पंचायत से मुखिया रीना देवी, सरपंच चांद किशोरी सिंह, समाजसेवी जय प्रकाश सिंह, तथा कचनार पंचायत से मुखिया नागेंद्र कुमार राम शामिल थे। सभी ने आमजन से अपील की कि वे आगामी 10 फरवरी से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान में सहभागिता निभाएं और फाइलेरिया उन्मूलन में सहयोग करें।

