पूरा क्षेत्र होगा भक्तिमय, शिव शक्ति धाम में 9 से 15 फरवरी तक भव्य यज्ञ का आयोजन
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के गोबरही पंचायत स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर परिसर में 9 फरवरी 2026 से 15 फरवरी 2026 तक भव्य धार्मिक यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 9 फरवरी को कलश यात्रा एवं जलभरी के साथ विधिवत रूप से प्रारंभ होगा। कलश यात्रा में हाथी-घोड़ा, भव्य बैंड-बाजा और पारंपरिक धार्मिक झांकियों के साथ सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होंगे, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में सराबोर हो जाएगा।
यज्ञ के दौरान राधे-कृष्ण, राम दरबार, बालाजी और दुर्गा माता की मूर्तियों की विधिवत स्थापना की जाएगी। आयोजकों के अनुसार यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का भी केंद्र बनेगा। इस अवसर पर विख्यात पंछी देवी का आयोजन भी किया जाएगा, जिसे देखने और सुनने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
यज्ञ के अंतिम दिन महाशिवरात्रि को 15 फरवरी को नेपाल से आए प्रसिद्ध गायकों द्वारा भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। उसी दिन नवाह्न यज्ञ की पूर्णाहुति विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगी, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के प्रसाद ग्रहण करने की व्यवस्था की जाएगी।
ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित इस महायज्ञ के संबंध में शिव शक्ति धाम के संस्थापक विजय सिंह के अनुज अजय सिंह ने बताया कि इस अवसर पर कुल चार नई मूर्तियों वाले मंदिर निर्माण कार्य की भी शुरुआत की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि सारण प्रमंडल में बालाजी की प्रतिमा का मंदिर अभी तक नहीं है, जिसे शिव शक्ति धाम मंदिर परिसर के समीप ही स्थापित किया जाएगा। वर्तमान में मंदिर के रंग-रोगन एवं विशाल पंडाल के निर्माण और सजावट का कार्य अंतिम चरण में है।
यज्ञ आयोजन को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह देखा जा रहा है और अनुमान है कि पूरे आयोजन के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु शिव शक्ति धाम पहुंचेंगे। इस मौके पर अरुण कुमार सिंह, सोनू सिंह, मिथिलेश सिंह, यश बर्धन सिंह, गोलू सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

