सारण: पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता, जदयू जिला सचिव सुनील सिंह ने जांच की उठाई मांग
सारण (बिहार): सारण जिले के माँझी प्रखंड अंतर्गत गोबरही पंचायत के ग्राम गोबरही में जिला परिषद मद से निर्मित पीसीसी सड़क के निर्माण में अनियमितता का मामला सामने आया है। इस संबंध में जनता दल (यू) के जिला सचिव सुनील कुमार सिंह ने उप विकास आयुक्त, सारण को लिखित शिकायत देकर सड़क निर्माण की गुणवत्ता जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में कहा गया है कि यह सड़क जिला परिषद भाग संख्या–02 के अंतर्गत वार्ड संख्या–13 में निर्मित कराई गई है, लेकिन निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नहीं है।
सुनील कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण में घटिया किस्म का सीमेंट, बालू और गिट्टी का उपयोग किया गया है। साथ ही, पुरानी और क्षतिग्रस्त सड़क पर ही बिना समुचित खुदाई और आधार तैयार किए नई पीसीसी ढलाई करा दी गई, जिससे सड़क की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने इसे सरकारी राशि के दुरुपयोग की आशंका बताते हुए जनहित के विरुद्ध कार्य करार दिया है।
जदयू जिला सचिव ने प्रशासन से मांग की है कि उक्त सड़क निर्माण कार्य की निष्पक्ष तकनीकी जांच कराई जाए और जांच में दोषी पाए जाने वाले संवेदक एवं संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाए। मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भी नाराजगी देखी जा रही है और लोगों का कहना है कि यदि समय रहते जांच नहीं हुई तो सड़क जल्द ही क्षतिग्रस्त हो सकती है।

