माँझी के गोबरहीं शिव शक्ति धाम में भव्य धार्मिक महायोजना, 9 फरवरी से श्री हनुमत महायज्ञ व करोड़ों की मंदिर श्रृंखला का शिलान्यास
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के गोबरहीं स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर परिसर में रविवार को आयोजित एक दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक में आगामी 9 फरवरी से श्री हनुमत महायज्ञ सह मंदिर निर्माण को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। सेवा निवृत्त शिक्षक त्रिगुणा सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न इस बैठक में मंदिर परिसर के समग्र विकास की रूपरेखा तय की गई, जिसमें करोड़ों रुपये की लागत से रामायण मंदिर, दुर्गा माता मंदिर, राधे-कृष्ण मंदिर तथा बालाजी मंदिर के निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि सात दिवसीय श्री हनुमत महायज्ञ के साथ सभी प्रस्तावित मंदिरों का विधिवत भूमि पूजन किया जाएगा। समिति के अनुसार 9 फरवरी को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जबकि 9 से 15 फरवरी तक नव निर्मित मंदिरों के भूमि पूजन एवं धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होगा। अगले महीने मंदिर परिसर में भगवान गणेश और बजरंग बली की प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी, जिससे शिव शक्ति धाम क्षेत्र एक बड़े धार्मिक केंद्र के रूप में विकसित होगा।
जदयू के जिला महामंत्री सुनील सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करेगा, बल्कि क्षेत्र में सामाजिक और सांस्कृतिक एकता को भी मजबूती देगा। वहीं मंदिर समिति के संयोजक विजय सिंह के अनुज अजय सिंह ने बताया कि पुराने मंदिर परिसर में हनुमान जी एवं गणेश जी की मूर्तियों का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा तथा अलग-अलग राम दरबार, बालाजी, दुर्गा जी और राधे-कृष्ण मंदिरों का भूमि पूजन भी तय कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध कथा वाचिका पक्षी देवी सहित अन्य कलाकारों की सहभागिता रहेगी। 15 फरवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। बैठक एवं कार्यक्रम में अरुण कुमार सिंह, राम नारायण सिंह, नरेंद्र सिंह, सेवा निवृत्त शिक्षक देवलाल प्रसाद सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

