छपरा विधि मंडल चुनाव में विनय सिंह को मिला अधिवक्ताओं का व्यापक समर्थन, एकमा में हुई रणनीतिक बैठक
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा विधि मंडल चुनाव को लेकर एकमा स्थित कल्याणी विवाह भवन में अधिवक्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता राम अयोध्या राम ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी राजकेश्वर सिंह ने निभाई। बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से महामंत्री पद के प्रत्याशी विनय सिंह को विजयी बनाने का आश्वासन दिया और उनके समर्थन में एकजुटता प्रदर्शित की।
बैठक के दौरान अधिवक्ता धर्मनाथ सिंह, राजेंद्र राम, रामनारायण राय, अभिमन्यु राय, रंजय सिंह, संजय श्रीवास्तव, मनीष सिंह, लोकनाथ यादव, उमेश सिंह, विजय पाण्डेय, मनबोध सिंह, सुमन सिंह, शेख आलिम, भूषण सिंह, पंकज सिंह सहित कई अधिवक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे और विधि मंडल को अधिक सशक्त, पारदर्शी व अनुशासित बनाने पर बल दिया।
महामंत्री पद के प्रत्याशी विनय सिंह ने अपने संबोधन में विधि मंडल में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि यदि उन्हें अवसर मिला तो अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा, प्रशासनिक पारदर्शिता और युवा अधिवक्ताओं के कल्याण को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने अपने पूर्व अनुभवों का उल्लेख करते हुए बताया कि वे युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के उपाध्यक्ष रह चुके हैं तथा जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सदस्य के रूप में भी उन्होंने जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है।
बैठक में अधिवक्ताओं के उत्साह और समर्थन को देखते हुए यह स्पष्ट संकेत मिला कि छपरा विधि मंडल चुनाव में महामंत्री पद को लेकर मुकाबला रोचक होने वाला है, वहीं विनय सिंह की दावेदारी लगातार मजबूत होती नजर आ रही है।

