मांझी प्रखंड में परंपरागत आस्था के साथ मनाई गई बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा में दिखा उत्साह
सारण (बिहार): मांझी प्रखंड में बसंत पंचमी का पावन पर्व आज परंपरागत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मांझी नगर पंचायत सहित पूरे प्रखंड के शैक्षणिक संस्थानों, पूजा पंडालों और घरों में विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की प्रतिमाएं स्थापित की गईं और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। पूरे क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिला।
स्कूलों, कोचिंग संस्थानों और कॉलेजों में विशेष रूप से सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया, जहां छात्र-छात्राओं और युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और लोगों ने मां सरस्वती से ज्ञान, विद्या और बुद्धि की कामना की। पूजा संपन्न कराने पहुंचे पंडितों ने बताया कि माघ शुक्ल पंचमी को बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है और इसी दिन वीणावादिनी मां सरस्वती की पूजा का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन पूजा करने से बुद्धि प्रखर होती है और ज्ञान-विवेक की प्राप्ति होती है।
बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा को लेकर मांझी पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। प्रशासन की ओर से स्पष्ट निर्देश जारी किए गए कि पूजा के दौरान डीजे और अश्लील गानों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस संबंध में पूजा समितियों के सदस्यों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। पूजा को लेकर विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि विधि-व्यवस्था बनी रहे। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
श्रद्धा, अनुशासन और आस्था के संग मनाए गए इस पर्व ने मांझी प्रखंड में सांस्कृतिक और धार्मिक एकता की सुंदर झलक पेश की।

