दिघापर से युवक लापता, परिजन परेशान, सूचना देने वाले को इनाम की घोषणा
भोजपुर (आरा, बिहार): भोजपुर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चकवा पंचायत के ग्राम दिघापर निवासी धीरज कुमार के अचानक लापता होने से परिवार में चिंता का माहौल है। परिजनों के अनुसार धीरज कुमार, पिता स्वर्गीय हरे कृष्णा राम, 19 जनवरी 2026 को दोपहर करीब एक बजे घर से बाजार जाने के लिए निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। काफी खोजबीन के बावजूद जब उनका कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने आसपास के इलाकों में तलाश शुरू की।
परिजनों ने बताया कि धीरज कुमार की लंबाई लगभग छह फीट है और रंग गोरा है। वह मानसिक रूप से कमजोर बताए जा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि यदि उनसे बातचीत की जाए तो वह अपने गांव का पता बता सकते हैं। उनके अचानक गायब हो जाने से परिवार के लोग बेहद परेशान हैं और किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।
लापता युवक के संबंध में स्थानीय लोगों और रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है। परिजनों ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को भी धीरज कुमार के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत सूचित करें। जानकारी देने वाले व्यक्ति को आने-जाने का खर्च वहन करने के साथ-साथ 10 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की गई है।
परिवार ने प्रशासन से भी सहयोग की गुहार लगाई है, ताकि युवक को सकुशल खोजा जा सके। इस घटना से गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग परिवार के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।

