मांझी–छपरा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, पिकअप–बाइक टक्कर में युवक की मौत, दूसरा गंभीर
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले के मांझी प्रखंड में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। मांझी–छपरा मुख्य मार्ग पर धनी छपरा गांव के समीप पिकअप वाहन और बुलेट बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को आनन-फानन में मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे युवक की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मृतक की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के मोहब्बत परसा गांव निवासी मुंशी यादव के 20 वर्षीय पुत्र सन्नी यादव के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक उसी गांव के सुभाष यादव का 17 वर्षीय पुत्र आलोक यादव बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बुलेट बाइक से मांझी से अपने गांव मोहब्बत परसा लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही पिकअप वाहन से उनकी सीधी टक्कर हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही मांझी थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और पिकअप वाहन तथा बुलेट बाइक को जब्त कर लिया। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है।
बताया जाता है कि मृतक सन्नी यादव तीन भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था। वह इंटरमीडिएट का छात्र था। उसकी असामयिक मौत की खबर मिलते ही मोहब्बत परसा गांव सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल और अस्पताल पहुंच गए। परिजनों के रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे इलाके में शोक का माहौल व्याप्त है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और फरार पिकअप चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

