सनसनीखेज खुलासा: भुसखार में महिला की हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन अभियुक्त गिरफ्तार
मधेपुरा (बिहार): मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भैरोपट्टी, वार्ड संख्या-14 में महिला की संदिग्ध हत्या के मामले का पुलिस ने सफल उद्भेदन करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देशन में गठित विशेष जांच टीम (SIT) द्वारा की गई है। घटना को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी अनुसंधान और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा किया है।
पुलिस के अनुसार, 06 जनवरी 2026 को मुरलीगंज थानान्तर्गत भैरोपट्टी गांव में मंगल पासवान के भुसखार (भुसा रखने वाले घर) से एक महिला का शव बरामद किया गया था। शव की पहचान स्थानीय लोगों और परिजनों द्वारा हीना प्रवीण (उम्र लगभग 32 वर्ष), पति स्वर्गीय मोहम्मद अजाबुल उर्फ बब्लू, निवासी भैरोपट्टी वार्ड संख्या-14 के रूप में की गई। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल मधेपुरा में कराकर परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु सौंप दिया गया।
मृतका के पिता मोहम्मद आलम, निवासी लक्ष्मीपुर चंडी स्थान, थाना कुमारखंड, जिला मधेपुरा के लिखित आवेदन के आधार पर मुरलीगंज थाना कांड संख्या 09/26, दिनांक 07.01.2026 को दर्ज किया गया। प्राथमिकी में चंदन कुमार और कुंदन कुमार, दोनों पिता योगेन्द्र यादव, निवासी जीतापुर रामसिंह टोला, वार्ड संख्या-02, थाना मुरलीगंज सहित अन्य अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया। कांड में भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं के तहत अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मधेपुरा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मधेपुरा के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया। गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, मोबाइल डाटा विश्लेषण और अन्य वैज्ञानिक तरीकों के आधार पर मुख्य अभियुक्त चंदन कुमार और कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया। अनुसंधान के क्रम में एक अन्य अभियुक्त मोहम्मद क्यामुद्दीन उर्फ कयूम, निवासी भैरोपट्टी वार्ड संख्या-14 की संलिप्तता सामने आई, जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, एक अन्य अभियुक्त की भूमिका की भी जांच की जा रही है और साक्ष्य संकलन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटनास्थल का निरीक्षण FSL टीम द्वारा किया गया, जहां से घटना से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला, भागलपुर भेजे गए हैं। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त एक चाकू भी बरामद किया है। इसके साथ ही अभियुक्तों के पास से मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं, जिनका तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है, जिससे मामले में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं।
इस पूरे मामले में छापामारी दल में पुलिस उपाधीक्षक (परिक्ष्यमान) नूरूल हक, मुरलीगंज थाना प्रभारी अजीत कुमार सहित तकनीकी शाखा, ERSS कोषांग और सशस्त्र बल के कई पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल रहे। मधेपुरा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिला अपराध के मामलों में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के तहत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

