जी.एस.एम. सेंट्रल स्कूल का स्थापना दिवस: दौड़ प्रतियोगिता के जरिए बच्चों में खेल भावना का संचार
सारण (बिहार): एकमा प्रखंड के घुरापाली स्थित जी.एस.एम. सेंट्रल स्कूल में स्थापना दिवस के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में शारीरिक विकास के साथ-साथ प्रतिस्पर्धात्मक और अनुशासित जीवनशैली को बढ़ावा देना रहा।
दौड़ प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एथलीट एवं झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक विकास सिंह ने सम्मानित किया। उन्होंने विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण की सराहना करते हुए कहा कि यहां शिक्षा का माहौल अत्यंत सकारात्मक है और शिक्षक-शिक्षिकाएं पूरी निष्ठा से बच्चों के भविष्य को संवारने में लगे हुए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल और शिक्षा दोनों ही जीवन के लिए समान रूप से आवश्यक हैं और बच्चों को दोनों क्षेत्रों में आगे बढ़ने के अवसर मिलने चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार की सक्रिय भूमिका देखने को मिली। प्रधानाचार्य सुमेल सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों की उपस्थिति में आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समापन अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं को मिठाई वितरित की गई, जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे और स्थापना दिवस का यह आयोजन यादगार बन गया।

