उत्क्रमित मध्य विद्यालय चांदपुर में विदाई सह सम्मान समारोह, भावुक माहौल में दी गई प्रधानाध्यापक को विदाई
सारण (बिहार): सिसवन प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चांदपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक इंद्रजीत सिंह के स्थानांतरण के अवसर पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय शिक्षक उपेंद्र भारती ने की। इंद्रजीत सिंह का स्थानांतरण गोपालगंज जिले के बेसिक स्कूल थावें में होने पर विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।
समारोह के दौरान विद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने प्रभारी प्रधानाध्यापक इंद्रजीत सिंह को अंग वस्त्र, फूलमाला और कलम भेंट कर उनके कार्यकाल की सराहना की। शिक्षकों ने कहा कि उनके नेतृत्व में विद्यालय के शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिला और बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ी।
अध्यक्षीय संबोधन में वरीय शिक्षक उपेंद्र भारती ने कहा कि इंद्रजीत सिंह के प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यभार संभालने के बाद विद्यालय संचालन में अनुशासन और गुणवत्ता आई। उन्होंने उनके योगदान को विद्यालय के लिए स्मरणीय बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विदाई समारोह के दौरान माहौल भावुक हो गया। शिक्षक, शिक्षिकाओं के साथ-साथ छात्र-छात्राएं भी अपने प्रिय शिक्षक की विदाई पर भावुक नजर आए और कई बच्चों की आंखें नम हो गईं। कार्यक्रम में शिक्षक सुनील साह, सुरेश प्रसाद, हरिनारायण राम, गीता देवी, रविंद्र चौधरी, मुनमुन सिंह सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

